अब्दुल गनी खान
भिवंडी कामवरी नदी में नहाते समय एक 14 वर्षीय बालक की मौत डूबने से हुई।

मिली जानकारी के अनुसार शेलार का रहनेवाला सूरज तिवारी 14 वर्षीय अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे, परन्तु वह कामवरी नदी में नहाने लगे, बारिश के मौसम में कामवरी नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से सूरज तिवारी पानी में डूब गए, दोस्तों ने जिसकी सूचना गांव वालों को दी, गांव वालों चौबीस घंटों के प्रयास में मृतक बालक को खोज निकाला,
खबर को सुनकर शेलाल गांव में मातम छा गया।