सुरेश महराज
प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन
अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा के साथ पूरेकेशवराय स्थित वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखी गयी वीवीपैट मशीनों का अवलोकन किया और जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने वीवीपैट वेयरहाउस में रखी अन्यत्र वस्तुओं को हटाने के निर्देश दिया और सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया
गया कि वीवीपैट वेयरहाउस की निगरानी मुस्तैदी के साथ करते रहे। जिलाधिकारी ने अपने समक्ष वीवीपैट वेयरहाउस में सील लॉक कराया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जितेन्द्र पाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।