सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – ग्राम सभा बरिस्ता के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कांपी और स्टेशनरी किट का वितरण किया गया, ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कांपी और स्टेशनरी किट करने के लिए पीसीएस अधिकारी प्रदीप सिंह, रिटायर शिक्षक और ग्राम सभा बरिस्ता के वरिष्ठ समाजसेवी भुवनेश्वर सिंह (गोपाल सिंह), मुक्तेश्वर सिंह (सुभाष सिंह), पहुंचे और विद्यालय के बच्चों को कांपी और स्टेशनरी किट वितरण करने के साथ साथ अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा जीवन का अहम हिस्सा है बगैर शिक्षा के व्यक्ति और समाज अधूरा है शिक्षा के प्रति हमारी मेहनत और लग्न गांव, समाज और देश में हमे एक अलग मुकाम दे सकती हैं बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए ,

पीसीएस अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट गरीब जरूरतमंद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करेगा, पीसीएस अधिकारी प्रदीप सिंह ने बच्चों से खुलकर कहा कि हम आपके गांव के है और उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट आपके गांव का है शिक्षा से संबंधित समस्या हो बेहिचक सपंर्क कीजिए यथासंभव सहयोग किया जायेगा/

इस अवसर पर शिक्षक,कवि अखिलेश पांडेय ने कहा कि गांव समाज को प्रदीप सिंह जैसे लोगों की जरूरत है जो गांव से दूर रहकर भी गांव समाज के बारे में सोचते हैं, इस तरह के सोच वाले दो चार लोग गांव समाज में सक्रिय हो जाएं तो गांव समाज की दिशा और दशा बदल सकती है/ प्रधानाध्यापक सुभाष पांडेय ने उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शुरू किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की टीम का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया/ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने करतल ध्वनि से सभी मेहमानों का स्वागत किया, कार्यक्रम का सफल और सुंदर संचालन शिक्षक, कवि अखिलेश पाण्डेय ने किया/