पेट्रोल टैंक में धमाका, इलाज के दौरान मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश

सुरेश महराज प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ : प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर गोपालापुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटते समय हुए तेज धमाका से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

गोपालापुर में एस्सार का एक पेट्रोल पंप चार साल से बंद है। उसे मिलावट के आरोप में सीज किया गया था। पंप मालिक घनश्याम सिंह ने अख्तर कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ी ने टैंक जमीन से निकलवाकर दूर खेत में रखा था। वह उसे टुकड़े-टुकड़े करके बेचना चाहता था। सोमवार की सुबह अंतू पतुलकी निवासी अनवर उर्फ शानू टैंक को काटने के लिए मजदूर के रूप में बुलाया था। वह गैस कटर से काट रहा था। जब वह पेट्रोल के टैंक में कटर लगाया तो धमाका हो गया। शानू के सिर पर गंभीर चोट आने से वह अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे राजा प्रताप बहादुर अस्पताल से एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया। देर शाम उसने वहां पर दम तोड़ दिया। सीओ सिटी शिव नारायण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *