अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर में लगातार नशीली पदार्थ व सेवन करने वालों पर शिकंजा कस रही है इसी क्रम में आज भिवंडी शहर पुलीस ने कामतघर इलाके से एक गंजेड़ी को गांजा का सेवन करते हुए पकड़ा गया है।
शहर पुलिस के अनुसार एक गंजेड़ी को गांजा का सेवन करते हुए पकड़ा गया है। पाइपलाइन कामत घर के पास खुली जगह पर आरोपी हरेश गोपाल माली 25 गांजे का सेवन कर रहा था। पुलिस सिपाही दुर्गेश अरूण चौहान की शिकायत पर उसके खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी कामत घर के पास पाइपलाइन के बग़ल में खुले जगह बैठ कर सिगरेट में तम्बाकू व गांजा मिक्स कर के सेवन करते हुए पकड़ा गया है।जिसे शहर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कलम 35(3)के तहत मामला दर्ज कर नोटिस दी है।