अब्दुल गनी खान
भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका द्वारा आज दिनांक 21/01/2025 को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मनपा उर्दू माध्यामिक स्कूल शान्ती नगर में संपन्न हुआ।

प्राप्त समाचार के अनुसार उर्दू माध्यामिक स्कूल द्वारा कुष्ठरोग जनजागृति रैली का आयोजन किया गया,

उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य, उपायुक्त (शिक्षण)डा, अनुराधा बाबर भिवंडी मनपा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा,संदीप गाडेकर ने मार्गदर्शन किया,

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रकाश राठौड़ सहायक आयुक्त (शिक्षण विभाग) एवं नितिन पाटील प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती किशोरी ठाकुर मेंडम,स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैयद मेंडम,साथ में नदी नाका सेंटर नदीनाका मेडिकल ऑफिसर की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर स्कूल के 450 छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गयी और रैली निकाली गयी.

इस अवसर पर शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। रैली का आयोजन शांतिनगर उर्दू माध्यमिक विद्यालय एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।