Abdul Gani Khan
भिवंडी- नारपोली पुलिस स्टेशन के हद में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को पीट पीट कर घायल कर दिया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13/02/2025 सुबह लगभग 10:30 बजे, नेताजी सुभाष संघ के पास, चर्नी पाड़ा रहवासी राजकुमार तिलंगा पंडित उम्र 42 वर्ष के विरुद्ध नारपोली पुलिस में केस दर्ज किया गया, जिसने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ गाली-गलौज की तथा लकड़ी के डंडे से सिर व बाएं अंगूठे पर मारा जिससे वो घायल हो गई.निलम शिवशंकर पंडित ने अपने जेठ पर नारपोली पुलिस में अपराध रजि.संख्या 258/2025 भा. न्याय संहिता की धारा 118(1), 115(2) के अनुसार मामला दर्ज किया है आगे की जांच पो न,खानजोडे कर रहे हैं
