पुलिस के सहयोग से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्त रैली निकाली गई।

भिवंडी

Abdul Gani Khan
भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन,जायँट्स ग्रुप ऑफ़ भिवंडी सहेली व लिटिल चैम्प स्कूल द्वारा नशा मुक्त अभियान अंतर्गत भिवंडी के शिवराम नगर कामतघर मे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर जनजागरूकता की गई.

बता दे की बढ़ते नशे पर रोक लगाने और जागरूक करने हेतु एक तरफ सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं तों वहीं पर सामाजिक संस्था द्वारा भी ऐसे जागरूकता अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा हैं. जिसे देखते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन,जायँट्स ग्रुप ऑफ़ भिवंडी सहेली व लिटिल चैम्प स्कूल द्वारा नशा मुक्त अभियान अंतर्गत भिवंडी स्टेशन रोड शिवाराम नगर, ब्रह्मानंद नगर, परिसर मे रैली का आयोजन कर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशामुक्त होने की सलाह दी गई इसी कड़ी मे स्कुल प्रसाशन द्वारा परिसर की दुकान और पान पट्टी पर कचरे का डब्बा वितरण किया गया,तों वहीं पर बीएनएन कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सभी को नारपोली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली और पुलिस उपनिरीक्ष सोनाली पाटील ने सभी को मार्गदर्शन किया!

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लिटिल चैम्प स्कुल की प्राचार्या खिलना शाह, कल्पेश शाह, अली मेमन, प्रियंका शर्मा, ज्योति यादव, पूर्वी शाह सहित सभी ने अथक प्रयास किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *