Abdul Gani Khan
भिवंडी – शान्ती नगर क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यास्मीन मोहम्मद अकबर शेख ने शान्ती नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी पुत्री नाज़मीन अरफ़ी खोत, उम्र 15 वर्ष ने बिना किसी को बताए घर से बाहर गई थी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी अज्ञानता का लाभ उठाकर उसे किसी बात में बहला फुसलाकर फंसाया तथा बिना घर वालों की अनुमति से किसी अज्ञात कारण की वजह से उसे अपहरण कर लिया है,जिसकी शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने रजि.सं. 194/2025, भा. जस्टिस नं. धारा 137(2) के अनुसार मामला दर्ज कर
आगे की जांच सह पुलिस निरीक्षक रूपचंद शैल कर रहे हैं, वहीं बच्ची की मां यास्मीन मोहम्मद अकबर शेख ने लोगों से अपील की है कि हमारी बच्ची के बारे अगर किसी को जानकारी मिले तो शान्ती नगर पुलिस स्टेशन भिवंडी में संपर्क करें।