गनी खान
भिवंडी शहर के शास्त्रीनगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में बीच हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन लोगो के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनो गुटों के 24 लोगों पर केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय शास्त्रीनगर इलाके में हंजला जमशेद अंसारी और साहिल जाटू में 13 अप्रैल को करीब 11:30 बजे मामूली बात को लेकर कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते दोनो के बीच की बहस तूफ़ानी झगड़े में तब्दील हो गई।इसके बाद दोनो लोगो के फोन द्वारा इसकी सूचना अपने अपने लोगो को दिया।तत्पश्चात दोनो गुटों के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और कहासुनी का मामला दो गुटों के मारपीट में बदल गई।इस दौरान दोनो गुटों के लोग एक दूसरे पर लोहे की रॉड, फाइटर पंच, लकड़ी के स्टंप लेकर टूट पड़े।इस खूनी संघर्ष में दोनो गुटों के दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में साहिल जाटू ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस मारपीट में उसके दोस्त मोहम्मद अली मालवान की घड़ी, गले से सोने की चेन और रुपये लूट लिये गये है।वही हंजला ने अपनी शिकायत में कहा है कि साहिल जाटू ग्रुप के 9 लोगों ने सुफियान के ऑफिस में घुसकर 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ली है। इस झगड़े को लेकर शहर पुलिस स्टेशन में विरोधी गुट के 24 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
