ग्राम सभा पर्वतपुर में सराहनीय विकास कार्य

उत्तर प्रदेश


सुरेश महराज
प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा पर्वतपुर में पक्की सड़क से सरोज बस्ती होते हुए युवा समाजसेवी सुभाष सिंह के घर तक प्रधान राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ भईया) ने खड़ंजा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है इस खड़ंजा निर्माण कार्य से मोती लाल केसरवानी लघु माध्यमिक विद्यालय आने जाने वाले बच्चों के साथ साथ सरोज बस्ती के लिए आवागमन सुलभ होगा, सरोज बस्ती लंबे समय से रास्ते के इंतजार में थी बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत तकलीफ़ होती थी, यह खड़ंजा सरोज बस्ती से होते हुए युवा समाजसेवी सुभाष सिंह के घर तक जा रहा है जिससे पर्वतपुर में आवागमन सुलभ होगा, ग्राम सभा पर्वतपुर के लोगों ने प्रधान राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ भईया) के विकास कार्य करने सराहनीय सोच और विकास कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं वर्षों पुरानी तमाम रास्ते संबंधित समस्या से जनता को छुटकारा मिला है, पर्वतपुर के तमाम पुरवा में रास्ता से संबंधित सराहनीय विकास कार्य हुए हैं, ग्राम सभा पर्वत पुर में बच्चों के लिए गार्डन और झूला आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, कूड़ा घर, प्राथमिक विद्यालय का नया भवन, इंटर लॉकिंग जैसे तमाम बुनियादी और जनता के सुविधा से जुड़े विकास कार्य हुए हैं, ग्राम सभा के लोगों ने प्रधान राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ भईया) के विकास कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *