हैट्रिक लगाने के लिए महेश चौगले को भाजपा ने तीसरी बार दिया टिकट।

भिवंडी

   समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर निकाली रैली, मनाईं खुशी

अब्दुल गनी खान

महाराष्ट्र के भिवंडी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की विगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी ने भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक महेश चौगुले पर भरोसा जताकर हैट्रिक लगाने का अवसर प्रदान किया है। जैसे ही महेश चौगुले के नाम की घोषणा हुई भिवंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी का माहौल फैल गया।
जब भिवंडी में पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए प्रचार चल रहा था, तो इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि किसे नामांकन मिलेगा, तो मतदाताओं में इस बात को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा से किसे उम्मीदवारी मिलेगी।

वहीं पार्टी के पदाधिकारियों के बीच रविवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक महेश चौगुले को एक बार फिर पार्टी ने तीसरी बार मौका दिया है। महेश चौगुले के नाम की घोषणा के बाद शाम को भिवंडी शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भाजपा पदाधिकारी महेश चौगुले के समर्थकों ने जश्न मनाया तथा जगह जगह पर पटाखे फोड़कर चौगुले के साथ जुलूस निकाला गया और इसके माध्यम से उम्मीदवारी को सार्थक करने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने जश्न मनाया।

                  *महेश चौगले ने माना आभार*

भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस,प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले समेत गणमान्य लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया और विश्वास जताया कि महेश चौगले पार्टी से लोगों की सेवा के लिए तीसरा कार्यकाल दिया, इसलिए मैं सभी का आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *