एक युवक पुल से नीचे गिरा। तीन जख्मी
भिवंडी शहर के कल्याण रोड स्व.बालासाहेब ठाकरे उड़ान पुल पर रविवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पंचर टायर बदल रहे कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो युवक पुल पर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 20 जुलाई की रात लगभग 10 बजे के आसपास की है। रावजी नगर गेट के पास उड़ान पुल पर एक कार पंचर हो गई थी। कार का चालक सड़क किनारे रुककर खुद ही टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही एक मोटरसाइकिल ने कार के पास खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठे राजेश नामक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे जा गिरा। वहीं बाइक चालक मुजाहिद अंसारी और मोहम्मद अहमद रजा नामक दो युवक पुल पर ही बुरी तरह घायल अवस्था में पाया गया।

दोनों को तत्काल स्थानीय नागरिकों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि मोटरसाइकिल चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था और उसने सड़क पर खड़े वाहन और लोगों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा।

पुलिस ने बाइक चालक व एक अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराऐ सहित मोटर वाहन अधिनियम की धारा 1989 के धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उड़ान पुल पर रात के समय पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं। हादसे के बाद पुल पर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही इस घटना की जांच शहर पुलिस कर रही है।