अब्दुल गनी खान
ठाणे, 21 : ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालय के मुख्यमंत्री सहाय्यता निधि कक्ष, स्थानीय नगरसेवक एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से कल्याण में 20 जुलाई को एक निशुल्क सामुदायिक आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक रविंद्र चव्हाण की विशेष उपस्थिति रही।

शिविर में स्थानीय नागरिकों के लिए रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र जांच, स्त्री रोग, बाल रोग आदि की जांच और विशेषज्ञों की सलाह जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही निःशुल्क दवाएं, चश्मे, दृष्टिहीनों के लिए छड़ी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चरण सेवा तथा स्वास्थ्य जनजागृति से जुड़ी जानकारी भी दी गई।
विधायक रविंद्र चव्हाण ने शिविर में कार्यरत मेडिकल टीम और मुख्यमंत्री सहाय्यता निधि कक्ष, ठाणे की सराहना करते हुए कहा,
“सामान्य नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। इससे न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि आम जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ भी मिलता है।”
शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय संस्थाएं, स्वयंसेवक, चिकित्सक और प्रशासन का विशेष योगदान रहा।