मान्धाता बाजार के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण की मांग

उत्तर प्रदेश

सपा नेता एडवोकेट कुलदीप यादव ने सांसद को लिखा पत्र


प्रतापगढ़
संवाददाता – सुरेश महाराज
मान्धाता – मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र में आम जनमानस के आवागमन को सुलभ बनाने के मद्देनजर मान्धाता नगर पंचायत समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप यादव ने सांसद को पत्र लिखकर विभिन्न वार्डों में रोड निर्माण की मांग की है एडवोकेट कुलदीप यादव द्वारा सांसद एस पी सिंह पटेल को लिखे पत्र में मांग की है कि मान्धाता पूर्वी में वार्ड नंबर 13 में पक्की सड़क से अकोढिया सड़क से पटेल बस्ती तक रोड निर्माण, लाखापुर वार्ड नंबर 5 में पक्की सड़क से पटेल बस्ती तक रोड निर्माण, कटाता वार्ड नंबर 7 में हरिजन बस्ती से मौर्य बस्ती से शिव मंदिर तक रोड निर्माण, बासूपुर वार्ड नंबर 11 में पक्की सड़क से मुस्लिम बस्ती तक रोड निर्माण,सराय मेदींराय  वार्ड नंबर 10 विरेन्द्र सरोज के घर के पास से छोटे पटेल के घर से छोटी नहर रोड पटरी तक रोड निर्माण , मान्धाता दक्षिणी वार्ड नंबर 2 में पक्की सड़क से नाई बस्ती तक रोड निर्माण, अमैया मउ वार्ड नंबर 1 में जेठवारा रोड पक्की सड़क से महाबल के दुकान पर पक्की सड़क तक रोड निर्माण, बहरिया वार्ड नंबर 8 में राम लाल पटेल के घर के पास से ओमप्रकाश पटेल की बाग तक सड़क निर्माण, अहिना वार्ड नंबर 15 अशोक पटेल के घर के पास से गहरवार बस्ती तक रोड निर्माण, वार्ड नंबर 12 पक्की सड़क से लकी यादव के घर तक रोड निर्माण जनता के आवागमन के लिए बहुत जरूरी है और रोड न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

एडवोकेट कुलदीप यादव ने सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से उक्त सभी वार्डों के लोगों की रोड की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है/ एडवोकेट कुलदीप यादव मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए और मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं/ एडवोकेट कुलदीप यादव के साथ सभी सभासद क्षेत्र के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *