
अब्दुल गनी खान
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जन के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया, स्वर्गीय राजयया गांजेगी हाल में आयोजित रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक के 93 दिव्यांग जन का चयन किया गया, 93 चयनित लोगों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जल्द ही अमेजान और बिग बास्केट कंपनी में नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा,

इस रोजगार मेले का उद्घाटन मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने किया, इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उपायुक्त प्रणाली घोगे, शिक्षा विभाग उपायुक्त डा अनुराधा बाबर, समाज कल्याण विभाग उपायुक्त प्रणाली घोंगे, शिक्षण विभाग उपायुक्त डॉ. अनुराधा बाबर, जिला उद्योजक केंद्र तालुका समन्वयक ज्ञानेश्वर राठोड, युथ फॉर जॉब्स सामाजिक संस्था के प्रतिनिधी सूर्यकांत फडके, प्रियाली डेकाटे, समीर भोंसले और प्रवीण धनावडे और समाज कल्याण विभाग के सहाय्यक आयुक्त मिलिंद पळसुले , जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी, समाज कल्याण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, दीन दयाळ उपाध्याय राष्ट्रीय नागरी रोजगार विभाग से कैलास पाटील व अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे/