संप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिशाल है इमामुद्दीन प्रधान

भिवंडी



प्रतापगढ़
संवाददाता – सुरेश महाराज
मान्धाता
यह प्रतापगढ़ का मान्धाता क्षेत्र है जहां की अच्छाइयों की चर्चा देशभर में होती है यह वही मान्धाता क्षेत्र है जो संप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के लिए जाना जाता है इसी मान्धाता में इमामुद्दीन प्रधान जैसे लोग हैं जो भाईचारे और संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल तो हैं ही, देश के संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के मुंह पर तमाचा भी हैं,

मान्धाता ब्लाक के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर पर नवरात्र की सप्तमी के पावन अवसर पर मान्धाता ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में चल रहे सुन्दर काण्ड पाठ में बैठकर मधुपुर के प्रधान इमामुद्दीन भाई सुन्दर काण्ड का पाठ कर रहे थे इमामुद्दीन भाई का सुन्दर काण्ड कहने और मजीरा बजाने का लाजवाब तौर तरिका बता रहा था की इस तरह के आयोजन में हमेशा सहभागिता करते रहते हैं तब ही उनकी मजीरा बजाने की ताल की हैबिट बनी हुई है इमामुद्दीन प्रधान को सुन्दर काण्ड पाठ करते और सुर-ताल के साथ मजीरा बजाते देख मान्धाता ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी भी आश्चर्य चकित थे कि वर्षों से हम लोगों के बीच बने रहने वाले इमामुद्दीन भाई सुंदर ढंग से सुर ताल के साथ सुन्दर काण्ड पाठ और भजन करते हैं, मान्धाता ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ उपस्थित पत्रकार और आम जनमानस भी इमामुद्दीन भाई के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहा थे उपस्थित लोगों ने बताया कि प्रधान इमामुद्दीन भाई जैसे लोग देश के संप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के साथ साथ कौमी एकता के लिए मिसाल है, और उन चंद लोगों के मुंह पर तमाचा है जो लोग देश में तरह तरह की अफवाहें फैलाकर देश का सौहार्द बिगाड़ने और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करते हैं, लोगों ने कहा कि जब तक गांव देश समाज में प्रधान इमामुद्दीन भाई जैसे लोग हैं इस देश संप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा मजबूत रहेगा/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *