गनी खान भिवंडी
भिवंडी के तीन पुलिस स्टेशन में शातिर अपराधी के रूप में दर्ज दो लोगों को भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट ने छापा मारकर रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है,

नारपोली, कोन गांव और निजामपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दोनों अपराधियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है,अपराध कर फरार होने वाले दुर्गेश उर्फ लाला श्रीराम निषाद उम्र 22 वर्ष और महाजन राम समुझ यादव 38 वर्ष के बारे में गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर रायगढ़ और शिलफाटा से गिरफ्तार कर लिया गया है इन दोनों के पास से पुलिस ने तीन लाख 63 हजार रुपए से अधिक का समान बरामद किया है, जिसमें 75 इलेक्ट्रॉनिक मोटर शामिल हैं , दोनों शातिर बदमाश लूटपाट और घर फोड़ी करने में माहिर है उक्त कारवाई अपर पुलिस आयुक्त पंजाब राव उगले, पुलिस उपायुक्त अमर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागड़े, के मार्गदर्शन में भिवंडी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनावणे, पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटील, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुधाकर चौधरी, पुलिस हवलदार यादव, पुलिस हवलदार वामन भोईर, पुलिस हवलदार जाधव और उमेश ठाकुर और चालक रविन्द्र सालुंखे का सराहनीय कार्य रहा।