ग्राम की समस्याओ पर चर्चा कर किया समाधान
ग्राम में सतर्कता व निगरानी समिति का हुआ पुनर्गठन
3 फरवरी को ग्राम पंचायत द्वारा होगा पूरे लाल उत्सव
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की अध्यक्षता मे मांधाता ब्लाक के पूरे लाल ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में चौपाल का आयोजन करके ग्राम की समस्याओ को ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थित में सुना व समुचित समाधान किया गया। इस अवसर पर ग्राम में मनरेगा योजनाओ की निगरानी हेतु सतर्कता एवं निगरानी समिति का पुनर्गठन किया गया। इस पहल से शिकायत कर्ता भी संतुष्ट रहे और ग्राम की योजनाओ में पूर्ण मनोयोग से सहयोग का संकल्प लिया।

चौपाल में मनरेगा योजना में सहयोग व निगरानी हेतु सतर्कता एवं निगरानी समिति का गठन प्रधान की अध्यक्षता में गठन हुआ। जिसमे रवि सिंह, दशरथ शर्मा, प्रमिला देवी, जय सिंह एवं इश्तियाक को जिम्मेदारी दी गई। ग्राम वासियों ने अपने सुझाव देकर कुछ जरूरी कार्यो को कार्ययोजना में सम्मिलित कराया। वहीं आवास के संदर्भ में कुछ छूटे पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में जोड़ने की बात की जिस पर सचिव ओम प्रकाश सरोज ने विस्तार से नये नियमो की जानकारी दी तथा आगामी सर्वे के दौरान सभी पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करा के आवास उपलब्ध कराया जायेगा।
वहीं ग्राम वासियों ने लोकपाल की उपस्थिति मेंप्रत्येक माह ग्राम सभा के बैठक की माँग की जिस पर तय हुआ की नियमित रूप से प्रतिमाह बैठक होगी। आगामी 3 फरवरी को ग्राम में पूरे लाल उत्सव का आयोजन करके ग्राम विकास की योजनाओ के बारे जागरूकता पैदा की जायेगी। साथ ही स्वस्थ मनोरंजन हेतु क्षेत्रीय संस्कॄतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के बाद लोकपाल ने ग्राम पंचायत के साथ निर्माणाधीन गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। सभी का स्वागत सचिव ओम प्रकाश व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान रमेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, अंजनी तिवारी पत्रकार आदि बड़ी संख्या मे ग्राम वासी व मनरेगा कर्मी मौजूद थे।