भिवंडी – भिवंडी महानगरपालिका ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तंबाकू मुक्त भारत की शपथ ली, और मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण किया, ज्योतिबा फुले नगर आसबीबी रोड पर हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल का उद्घाटन किया,

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनपा मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनपा अधिकारी और कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर मनपा आयुक्त ने सम्मानित किया, इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उप आयुक्त शैलेंद्र दोंदे, उप आयुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर,उप आयुक्त प्रणाली घोंगे, उप आयुक्त डॉ अनुराधा बाबर, शहर अभियंता जमीर पटेल, मुख्य लेखा परिक्षक मयूर हिंगाणे, सभी सहायक आयुक्त, सभी परभाग अधिकारी, और कर्मचारी उपस्थित थे