सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – संविलित विद्यालय गाजीपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सरोज ने ध्वजारोहण किया,

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खूब वाहवाही बटोरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अलग-अलग विषय पर प्रस्तुतिकरण के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी, इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर तारीफ करते हुए शिक्षकों की मेहनत को सराहा, अभिभावकों ने बताया कि गाजीपुर संविलित विद्यालय बेहतर शिक्षा को लेकर क्षेत्र में अपनी बेहतरीन छवि स्थापित किया है साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम भी किया जा रहा है, इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार गुप्ता, राम चंद्र पटेल, महेंद्र कुमार, विनय कुमार, दिलीप कुमार बौद्ध, उर्मिला मिश्रा, ज्योत्स्ना सिंह, दुर्वाष चंद्र शर्मा और बच्चों के साथ भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे
