सुरेश महराज
मान्धाता – वर्षों से कायाकल्प का इंतजार कर रही गाजीपुर जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी थी, विधायक जीतलाल पटेल के प्रयास से इस सड़क का कायाकल्प हो रहा है लगभग डेढ़ दशक से लोग उबड़-खाबड़ सड़क से आने जाने पर मजबूर थे, बारह सौ मीटर लंबी बन रही इस सड़क मे अनियमितता और भ्रष्टाचार देखा जा रहा है सड़क पर गिट्टी और मिट्टी दोनों मानक के विपरित इस्तेमाल की जा रही है जिससे सड़क का लेबल एक समान नजर नहीं आ रहा है कहीं कहीं तो मिट्टी पड़ी ही नहीं है गिट्टी दिखाई दे रही है गाजीपुर ग्राम सभा के लोगों का कहना है कि इस तरह से अगर यह सड़क बनेगी तो बमुश्किल छह माह में फिर से खराब हो जायेगी, सड़क निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर गाजीपुर के लोगों में भारी नाराजगी है गाजीपुर के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेना चाहिए साथ ही साथ इस सड़क के लिए प्रयासरत विधायक जीतलाल पटेल को भी गाजीपुर का दौरा कर सड़क अनियमितता पर रोक लगानी चाहिए, गाजीपुर के लोगों का कहना है कि मानक विहिन कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, अगर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी गंभीरता से सड़क की अनियमितता को नहीं लेते हैं तो आगे काम करने नहीं दिया जायेगा, सड़क मानक के तहत ही बननी चाहिए, ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व साइन बोर्ड नही लगाया है ताकि लोगों को मानक की सच्चाई का पता न चल सके, गाजीपुर के लोगों ने विधायक और पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने की मांग की है