धावक मोहम्मद मुकीम का प्रतापगढ़ में सम्मान*

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – सेंट्रल बार के अध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह तथा मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट गोल्ड मेडलिस्ट का स्वागत समारोह आयोजन किया गया।

प्रतापगढ़ का नाम रोशन करने वाले धावक मोहम्मद मुकीम को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले कलाकारों व प्रतियोगियों ने अनुभव सजा करते हुए भविष्य में इसी तरह प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाते हुए निरंतर अभ्यास से सफलता मिलने की बात कहे। इस मौके पर धावक मोहम्मद मुकीम ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा सम्मान करना किसी सपने से काम नहीं था भविष्य में वह और अधिक मेहनत कर जनपद का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय हरी प्रताप सिंह, सेंट्रल बार वक्ताओं में बृजेश सिंह गौतम अध्यक्ष जिला बार, रामचंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला बार, महीप सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला बार, भानु सिंह अध्यक्ष जूनियर बार, विवेक त्रिपाठी महामंत्री जूनियर बार, शैलेंद्र शुक्ला, इरफान अली, राजेश प्रताप सिंह, अनिल रंजन मिश्रा, रघुवीर उपाध्याय, जगत बहादुर सिंह, किरण बाला सिंह, रुचि मिश्रा, श्रवण कुमार सिंह, आयोजक श्याम प्रताप सिंह और संचालन संतोष तिवारी ने किया। इस दौरान कलीम प्रधान, माबूद एडवोकेट, कल्लन भाई, अबूजफर,अतीक प्रधान, साइमन एडवोकेट, अनस एडवोकेट, मोहम्मद अनीस बीडीसी, समाजसेवी जुनैद, राजकुमार यादव नबाब,अजीत कुमार ओझा, हरीश शुक्ला, सबीउद्दीन, अफसर अहमद, फरहान, फैयाज, सुरेश चंद्र एडवोकेट, मोहम्मद सिंह एडवोकेट, मोहम्मद सिद्दीक, आशुतोष, रामेंद्र श्रवण प्रसाद, आदि अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *