आपरेशन मुक्त भिवंडी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

भिवंडी

महा मेगा मेडिकल केंप आयोजन का लिया गया निर्णय।
भिवंडी – आपरेशन मुक्त भिवंडी NGO कार्यालय पर  गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, एन जी ओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष डाक्टर शफीक अहमद सिद्दीकी  ने ध्वजारोहण किया,

उसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खातून बी नर्सिंग होम के मालिक डाक्टर यासीन काजी ने एनजीओ द्वारा किए गए कार्य की जमकर सराहना की,

गणमान्य अतिथि एडवोकेट अनीता भक्त वानी हाई कोर्ट ने अपने विचार व्यक्त किए,साथ ही सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद संस्था के अध्यक्ष डाक्टर शफीक सिद्दीकी ने जल्द फ्री मह मेगा मेडिकल केंप करने का आलान करते हुए आए हुए मेहमानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, अतिथिगणों में डा,आर पी सिंह,हारून खान,डा अख्तर अंसारी, पत्रकार खालिद अंसारी,मंच पर मौजूद थे,

आपरेशन मुक्त भिवंडी पदाधिकारियों में लालमणि यादव,मुजाहिद शेख, डा इरफान खान,डा, फैजान शेख़, शाहिद शेख़,सगीर अहमद शेख, तबरेज खान, सतीश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *