
अब्दुल गनी खान
भिवंडी ; स्वयं सिद्धि मित्र संघ द्वारा संचालित स्वयं सिद्धि गुरू कुल के प्रांगण में विद्यार्थियों ने खेल कूद का बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।

खेल कूद से प्रभावित होकर स्वयं सिद्धि मित्र संघ के ट्रस्टी एम आर एस रसीला सुरेश जैन ने कहा कि छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ.मुझे मेरा बचपन याद आ गया।छात्रों के प्रदर्शन की जितनी सराहना की जाय कम है।

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बाडी बिल्डर अरुण भोईर के हाथों स्वयं सिद्धि गुरू कुल स्कूल के वार्षिक खेल कूद स्पर्धा के रंगा रंग उद्घाटन मशाल दौड़ में अग्नि देकर किए। और उन्होंने ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद भी शिक्षा का एक हिस्सा है, स्कूल से खेल कूद शुरू होता है और ये रास्ता अंतरराष्ट्रीय तक पहुंचाता है,इस खेल में स्वयं सिद्धि गुरू कुल के छात्र और छात्राओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

जिसमें कालेज के श्रीमती शिखा जैन प्रबंधन प्रतिनिधि,डॉ रवीश अंसारी शिक्षाविद्,डॉ शैलेश भोईर प्राचार्य डिग्री कॉलेज,डॉ योगेश पवार उप प्राचार्य डिग्री कॉलेज,प्रोफेसर महेश सोनी,प्रधानाध्यापिका गीता अग्रे, पर्यवेक्षक सेजैल पाटिल,पर्यवेक्षक आरती,पीटी टीचर किसन काटकर ,सहित स्वयं सिद्धि मित्र संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा टीचर्स खेल प्रेमी, मौजूद थे।

ट्रस्टीप्रधानाचार्य,अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मशाल प्रज्वलित की गयी जिसे लेकर छात्रों ने मैदान का चक्कर लगाकर खेल कूद स्पर्धा का शुभारंभ किया। सलमान मोमिन अंतरराष्ट्रीय कोच के मार्गदर्शन में कालेज की छात्राओ ने सेल्फ डिफेंस और जिमनास्टिक का सराहनीय प्रदर्शन किया गया। तदोपरांत स्वयं सिद्धि गुरू कुल एवं डिग्री कॉलेज के छात्रों ने पी.टी,हरडिल रेस, पिरामिड और मार्शल आर्ट, दौड़ आदि प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजा कर छात्रों का मनोबल बढाया।
