स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल अँड ज्युनिअर कॉलेज में 76 वा गणतंत्र दिवस संपन्न

भिवंडी

निशांत एज्युकेशन अँड वेल्फेअर सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल अँड ज्युनिअर कॉलेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण भिवंडी के आमदार रईस कासम शेख के हाथों संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में संस्था के सचिव रामनाथ जे. गुप्ता, निशांत आर गुप्ता तथा विशेष अतिथी के रूप में पत्रकार अब्दुल गनी खान, पुर्व नगर सेवक दिलिप गुळवी, और रमेश दिवकर तथा मुख्याध्यापक एल. यु. पाल , मुख्याध्यापिका आंबवडे सीमा शरद, सहशिक्षिका शेख गुलाब अब्दुल, अंसारी नाजरिन मेडम . मान्यवर तथा स्कूल के छात्रों तथा शिक्षक उपस्थित थे।

ध्वाजारोहणकर्ता रईस कासम शेख आमदार का संस्था सचिव रामनाथ जे गुप्ता ने शाल श्रीफळ देकर स्वागत किया|
दहावी तथा बाराहवी में उत्तीर्ण छात्रों का स्वागत सौ.पुष्पा आर गुप्ता, संस्था सचिव रामनाथ जे गुप्ता, मुख्याध्यापक एल. यु. पाल, मुख्याध्यापिका आंबवडे सीमा शरद, सहशिक्षिका शेख गुलाब अब्दुल इनके हाथों हुआ| तथा कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शिक्षिका अंसारी नाजरिन ने किया| तथा आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक एल.यु.पाल सर ने किया| इस सामारोह के अवसर पर स्कूल के पूर्व छात्रों को बुलाया गया था| पूर्व छात्रों स्कूल के बारे में अपने अपने अनुभव व्यक्त किए|
इस प्रकार स्वामी विवेकानंद हायस्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *