
अब्दुल गनी खान
भिवंडी । महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय चरम पर है, भिवंडी पश्चिम विधानसभा से महायुति के भाजपा प्रत्याशी महेश चौगुले के चुनाव प्रचार में फिल्म कलाकार , प्रोड्यूसर गोरखपुर से सांसद रवि किशन की जनसभा भंडारी चौक पर भाजपा भिवंडी शहर जिला द्वारा उत्तर भारतीय मोर्चा की अगुवाई में आयोजित की गयी जहाँ हजारों की संख्या में महिला, पुरुष उपस्थित थे ।

बतादें कि भिवंडी पश्चिम महायुति के भाजपा उम्मीदवार महेश चौगुले के प्रचार में आये रवि किशन ने अपने भाषण में उत्तर भारतीयों के साथ समस्त भोजपुरी भाषी लोगों से भोजपुरी भाषा में महेश चौगुले को भारी मतों से विजयी बनाने का वादा लिया और विजयी होने की अग्रिम बधाई माला पहना कर महेश चौगुले का स्वागत किया । रवि किशन ने जनता को संबोधित करते हुये जातियों में न बटकर केवल हिंदू के नाम पर महेश चौगुले को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया जिसका समर्थन उपस्थित महिला व पुरुषों ने हाथ उठाकर किया । चुनावी सग्राम में जिस प्रकार जनता का समर्थन महेश चौगुले को मिल रहा है चौगुले की जीत तय मानी जा रही है ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल , महासचिव एड प्रवीण मिश्रा , विशाल पाठारे , उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष मंगेश यादव , पूर्व नगरसेवक यशवंत टावरे , निलेश चौधरी , हनुमान चौधरी , प्रकाश टावरे , साखरा ताई बागड़े , महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सुनीता टावरे , बालमुकुंद शुक्ला , जियालाल गुप्ता, सुनीता यादव , रामनारायण सोनी, कृष्णा हलवाई, राकेश पाल, विनोद मौर्या, मिथलेश ठाकुर मनोज यादव, शिलानंद झा, उदयकिशोर ठाकुर, अनिल केशरवानी, ओंकार पाण्डेय, अजित झा जिला प्रचार प्रमुख पी डी यादव आदि असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
