अब्दुल गनी खान
भिवंडी-गायत्री नगर स्थित रामनगर इलाके में बिना कोई विवाद के घर पर आकर कुछ लोगों ने मारपीट कर पच्चीस हजार रुपए लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शान्ती नगर पुलिस ने 4 नामजद पर केस दर्ज कर लोगों को तलाश कर रही है
पुलिस के अनुसार स्थानीय गायत्री नगर इलाके में 26/12/2024 को लगभग 11बजे रात को चार लोग आपस में मिलकर हाथ में लकड़ी के डंडे,लोहे की राड,कांच की बोतलें लेकर फरियादी के घर के बाहर आए और उसी गाली-गलौज देने लगे,और उससे पैसे मांगने लगे,जब उन्होंने ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे और हवा में हथियार लहराकर जान से मारने की दमकी दी,और कहने लगे कि “हम यहां के भाई हैं,” उसी बीच डर से चीख पुकार होने लगी पास पड़ोस के रहवासियों ने अपने अपने दरवाजे बंद कर लिए, इतना करने के बावजूद उन लोगों का कलेजा ठंडा नहीं हुआ फिर दूसरे दिन यानि 27 दिसंबर को 3,30 बजे चारों फरियादी के भतीजे चांद बाबू के कमरे का शटर तोड़ दिया और जबरन 25000 हजार रुपए चोरी कर लिए,और जब शिकायत कर्ता बचानें गया तो आरोपी शहनवाज़ ने हाथ में लिए लकड़ी के डंडे से उसके सर पर मार दिया और उसके हाथ व पीठ पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,साथ ही बीच-बचाव आए पड़ोसियों को भी गाली-गलौज एवं धमकी देने लगे। इस मामले को लेकर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अफजल छब्बन खान रामनगर रहवासी ने इस्लाम, इमरान, शहनवाज़, नासिर सहित चार लोगों के विरोध में शिकायत की है, शान्ती नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता धारा 309(6)333,115(2)224(4)352,351(2)3(5)कमिनल ला संशोधन के तहत मामला दर्ज किया गया है और चारों आरोपियों की खोज बीन शुरू कर दी है,इस मामले की जांच सपोनि पाटील कर रहे हैं।