भिवंडी कोन गांव पुलिस ने छापा मारकर तीन बंगलादेशी महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोन गांव पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली कि बंगलादेश से सुरक्षा अधिकारीयो को गुमराह कर शहनाज़ नजुला शेख, सोनी फिरोज शेख, रहिमा शाहिद खान, दुर्गा बिल्डिंग धर्मा निवास में रहती है, जानकारी मिलते ही कोन गांव पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई ने तुरंत पुलिस की एक वहां भेजी और पुलिस के छापेमारी मारी में तीन बंगलादेशी महिलाओं को धरदबोचा है,जिनके विरूद्ध मामला दर्ज कर उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किया है/ पुलिस की इस कार्रवाई से बंगलादेशी घुसपैठियों में हड़कंप मच गया है।