अब्दुल गनी खान
भिवंडी – शान्ती नगर पुलिस स्टेशन की हद में खंडुपाडा इरानी होटल के पास रोड पर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है।
शान्ती नगर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संगमपाडा रहवासी अफसर इसतीयाक अंसारी ने अपनी मोटरसाइकिल न,MHO4 KEO126 हेंडल लाक करके 29/01/2024 को खंडूपाडा इरानी होटल के बगल में रोड पर खड़ी कर अपने ससुर की मृत्यु पर गांव चले गए जब दो दिन बाद लौटे तो बाइक नहीं थी उन्होंने का काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चला,फिलहाल शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
