भिवंडी मनपा लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार, भ्रष्टाचारियों में मची हड़कंप

भिवंडी



भिवंडी मनपा में तैनात लिपिक अजय सिताराम गायकवाड़ पर घर पट्टी ट्रांसफर करने के नाम पर बीस हजार रूपए रिश्वत मांगने और दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार कर लिया गया है
प्राप्त समाचार के अनुसार भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका में कार्यरत लिपिक अजय सिताराम गायकवाड़ ने शिकायत कर्ता से उसकी मां के नाम पर बनी घर पट्टी अपने नाम पर करवानें के लिए लिपिक से संपर्क किया लिपिक ने उक्त घर पट्टी को ट्रांसफर करने के लिए शिकायत कर्ता से बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिससे तंग आकर शिकायत कर्ता ने ACB से संपर्क किया,ACB टीम ने जाल बिछाकर एक होटल में दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अजय सिताराम गायकवाड़ को गिरफतार कर लिया है।
बता दें कि भिवंडी महानगरपालिका में इस तरह के भ्रष्टाचार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नागरिकों को अपने मामूली कामों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ रही है, जिससे आम जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। महापालिका के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार का गहरा जाल फैला हुआ है, और इस मामले ने भ्रष्टाचार की इस गहरी जड़ को उजागर किया है।
लाचलुचपत विभाग (ACB)की इस कार्रवाई ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है। नगरवासी लंबे समय से महापालिका में फैले इस भ्रष्टाचार से त्रस्त थे। इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अन्य ऐसे मामले भी उजागर होंगे। इस प्रकरण को लेकर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
महापालिका के अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस भ्रष्टाचार के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *