
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा पर्वतपुर में दो दिन पूर्व बरसात के दौरान गरीब धुरिया परिवार का मकान ढह गया था जिसमें धुरिया परिवार की एक बच्ची दब गई थी और चोटिल हो गयी थी, मकान गिरने की खबर मिलते ही गांव और आस-पास के लोग पहुंचे हल्का लेखपाल को सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना कर हालात का जायजा लिया, उदयराज धुरिया प्रदेश में रोजी-रोटी के लिए काम करते हैं उदयराज धुरिया की पत्नी की वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है, उदयराज धुरिया की दो लड़की और एक छोटा लड़का घर पर रहता है दो दिन पूर्व हुई बारिश के दौरान उनका घर ढह गया, स्थानीय लोगों ने बताया की धुरिया परिवार बहुत ही गरीब है जिला प्रशासन और ब्लाक से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, धुरिया परिवार की बच्चियों ने बताया कि लेखपाल आए थे लेकिन सेक्रेटरी के भी आने की चर्चा थी सेक्रेटरी नहीं आएं, धुरिया परिवार को अब प्रशासन का सहारा है/