सभासद एसोसिएशन ने सात सूत्री मांगों को लेकर निवेदन पत्र सौंपा

उत्तर प्रदेश देश

सुरेश यादव प्रतापगढ़
मान्धाता – पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) को सभासद एसोसिएशन ने वित्तीय अधिकार और प्रशासनिक अधिकार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर एक निवेदन पत्र दिया,

जिसमें नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों को पच्चास लाख रुपए की वार्षिक निधि, 74 वां संविधान संशोधन लागू करने, नगरपालिका और नगर पंचायत के अविश्वास प्रस्ताव को पुनः लागू करने, नगरपालिका और नगर पंचायत के सभासदों को पन्द्रह हजार रुपए मानदेय और बोर्ड की बैठक के लिए पांच हजार रुपए यात्रा भत्ता देने, नगर पंचायत और नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद को लागू करने, नगरपालिका और नगर पंचायत के सभासदों को जनहित कार्य हेतु आवागमन के लिए रोडवेज बस में सीट आरक्षित और यात्रा निःशुल्क करने, नगरपालिका और नगर पंचायत के सभासदों के अकास्मिक निधन पर परिवार के लोगों को गुजारा भत्ता के रूप में बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने जैसी मांग को लेकर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) को निवेदन पत्र सौंपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) ने सभासदों की सात सूत्री मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस विषय को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और विधानसभा में सभासदों की समस्या को रखेंगे, सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने बताया कि जिले के साथ साथ मान्धाता से भारी संख्या में सभासद कुंडा पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) से मिलकर अपनी बात रखी और राजा भईया ने सभासदों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जायेगा और उनके अधिकार के लिए राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे, कुंडा में भारी संख्या में सभासद उपस्थित थे सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा, महासचिव राकेश पटेल, उपाध्यक्ष मोहम्मद साजिद, कोषाध्यक्ष रमेश मौर्य और मिडिया प्रभारी अख्तर अली अंसारी सहीत भारी संख्या में सभासद उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *