
चीफ ब्यूरो सुरेश महाराज
मान्धाता – आज मौसम गर्म है धूप कड़क है उसके बावजूद वर्षों की समस्या से परेशान जनता उम्मीद का सागर समेटे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के जनता दरबार में पहुंच रही हैं, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद जनता की तकलीफ़ को गंभीरता से लेते हुए तेज धूप के बावजूद समय पर पहुंच रहे हैं और देर दुपहरी तक बैठकर जनता की समस्या को सुन रहे है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि समस्याएं बहुत है जनता परेशान हैं कागज की कमी और दस्तावेज में त्रुटियां होने के कारण अधिकारी समस्या का निपटारा तेज गति से नहीं कर पा रहे हैं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि आधार कार्ड मे त्रुटियां और कमी जनता के तमाम योजनाओं के लाभ को लटका दिया है इसलिए आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज में सुधार और एक ही नाम और मोबाइल नंबर, पता ज़रुरी है मोबाइल नंबर, नाम और पता में भिन्नता होने से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने बताया कि अशफाक अहमद का सरल व्यहवार और स्वागत योग्य बर्ताव काबिले-तारीफ है , कागज की कमी और त्रुटियां को सुधारने में मदद करना और सलाह देने के साथ साथ अधिकारी को भी सहयोग करने के लिए निर्देशित करतें हैं, आज जनता दरबार में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे
