भिवंडी की शांतिनगर पुलिस ने वाहन चोरी व घरफोड़ी करने वाले चोर का पर्दाफांस करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक ऑटो रिक्शा व एक स्कूटी बरामद किया है।जो भिवंडी शहर से गाड़ियों की चोरी करने में माहिर था , इस आरोपी के पकड़े जाने से चोरी के अन्य मामलों के उजागर होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई विनायक गायकवाड़ ने बताया कि भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में जोरदार वृद्धि हुई है। जिसके मद्देनजर पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का आदेश दिया है।जिसके कारण शहर में पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है।उन्होंने बताया कि इस बीच शांतिनगर पुलिस की जांच टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि जुनेद उर्फ अहमद गुलाब मोहम्मद हनीफ (20) घर में चोरी के उद्देश्य से गायत्री नगर में आने वाला है।जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजकर हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ में पता चला कि वह भिवंडी के क्षेत्र में गाडियां और मोबाइल चोरी किया है और शान्ती नगर पुलिस ने उसके पास से एक आटो,एक स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किया है, जिसकी किमत 1,17,000 अंकी गई है,
ज्ञात हो कि इसी वर्ष फरवरी महीने संदिग्ध अपराधी जुनैद उर्फ गुलाब अहमद मोहम्मद हनीफ शाह( 20) को गायत्री नगर परिसर से हिरासत में लेकर उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद किया है जो शांतिनगर पुलिस स्टेशन हद से जबरन चोरी किया गया था।