
भिवंडी: भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा घोषणा के बाद भी मनपा क्षेत्र में 21 अनधिकृत स्कूल चल रहे हैं,मनपा ने केवल अभिभावकों से अपील करके जागरूक किया है ,लेकिन मनपा प्रशासन ऐसे अनधिकृत स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अब्दुल गनी खान के नेतृत्व में 2 सितंबर को मनपा मुख्यालय गेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जानकारी गनी खान ने अपना एक ज्ञापन मनपा को सौंपते हुए दी है ।
शहर के 21 स्कूलों को मनपा शिक्षण विभाग ने अनाधिकृत घोषित करने के बाद अब्दुल खान ने आरोप लगाया है कि ये स्कूल अब भी धड़ल्ले से चल रहे हैं जबकि मनपा प्रशासन को इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। जबकि इन स्कूलों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना और एक लाख रुपए दंडित करने के अलावा प्रतिदिन दस हजार रुपये का जुर्माना लगाना जरूरी है। फिर भी मनपा का शिक्षा विभाग इन स्कूल के संचालकों से मिलकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस पर अब्दुल गनी खान ने आशंका जताई है कि ऐसे स्कूलों से पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है क्योंकि उन्हें किसी भी स्कूल में आगे चल कर दाखिला नहीं मिलेगा। अब्दुल गनी खान ने मनपा प्रशासन से मांग की है कि इन स्कूलों के अलावा शहर में अभी भी दर्जनों स्कूल अनाधिकृत रूप से चल रहे हैं, उन्हें भी अनाधिकृत स्कूलों की सूची में शामिल किया जाए और इन पर तत्काल कारवाई की जाए ताकि बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। लेकिन मनपा शिक्षण विभाग कोई कार्रवाई नहीं की है।