शिवजयंती उत्सव गाजे बाजे के साथ संपन्न,निकाली गई भव्य रैली

भिवंडी

Abdul Gani Khan
भिवंडी कामतघर परिसर मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई शिवजयंती जहा पर हजारों शिव प्रेमी ने आकर छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर नतमस्तक हुए!
   बता दे की शिवसेना शाखा कामतघर के पदाधिकारियों और स्थानिय पूर्व महापौर मनोज काटेकर,पूर्व नगरसेविका वंदनाताई काटेकर के मार्गदर्शन मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय शिवजयंती का आयोजन किया गया था जहा इस अवसर पर पूर्व संध्या पर छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा की स्थापना का पूजन किया गया और  तुळजाभवानी भजन मंडल द्वारा हरिपाठ किया गया तों वहीं लातुर से आये हुए मुख्य अतिथि महादेव महाराज सलगरे द्वारा उपस्थित शिवप्रेमिओ को छत्रपति शिवाजी महाराज के किए हुए कार्यों और चरिथार्थ पर भजन कर जानकारी दी गई!
   तों वहीं बुधवार की सुबह महाराज के प्रतिमा का पूजन कर शिवप्रतिमा की रैली निकालकर पुरे कामतघर परिसर मे दर्शन कराया गया और इस रैली मे छोटे छात्रों द्वारा वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन भी किया गया था पुरे शिवजयंती उत्सव के दौरान हर जगह पटाखों की आतिशबाजी की गई और ढ़ोल ताशे के गजरे मे छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवन्दना दी गई. विशेषतः युवा नेता तेजस काटेकर के मार्गदर्शन मे युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था! इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिवसेना शाखा कामतघर के पदाधिकारी शरद म्हात्रे,विशाल भोईर,धनराज चौधरी, राजू काटेकर, महेन्द्र बोबड़े, राम पाटील, रजनीश पाटील सहित कई लोगो ने अथक प्रयास किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *