
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा पर्वतपुर के सराय चंद्रभान पुरवा में एक बेल वृक्ष के बेलपत्र में राम नाम की आकृतियां उभरने से आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच रहे हैं, सराय चंद्रभान निवासी गहरवार परिवार की महिलाओं ने पूजा पाठ के दौरान देखा कि बेलपत्र में राम नाम की आकृतियां दिखाई पड़ रही है गहरवार परिवार की महिलाओं ने बताया कि हम सभी ने बेल वृक्ष पर देखा तो अधिकतर बेलपत्र में राम नाम आकृतियां स्पष्ट दिखाई पड़ रही है, इसकी चर्चा बहुत तेजी से गांव और आस-पास के क्षेत्र में फैल गई और लोग भारी संख्या में देखने आ रहे हैं, लोगों ने बताया कि यह किसी चमत्कार और दैवीय शक्ति जैसा है बेलपत्र में राम नाम स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है/