मनपा आयुक्त जल्द करें समस्याओं का समाधान,, श्याम सिंह सोमवंशी

भिवंडी

कांग्रेस पार्टी द्वारा 9 विभिन्न मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए ज्ञापन।

अब्दुल गनी खान

भिवंडी: महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस पीसीसी में मेंबर्स श्रीमती रानी अग्रवाल के मार्गदर्शन में कांग्रेस नेता एवं समाज सेवक श्याम सिंह सोमवंशी के नितृत में एक प्रतिनिधी मंडल ने भिवंडी शहर की 9 समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, कांग्रेस शिष्ट मंडल मनपा आयुक्त व पुलिस उपायुक्त भिवंडी तथा शिधावाटप अधिकरी से मुलाकात की और समस्या का समाधान करने की मांग की है ।  

कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि मंडल द्वारा देए गये ज्ञापन में मांग की गई है कि 1-स्व इंदिरा गांधी अस्पताल में मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधा उप्लब्ध करने हेतु उसी तरह से शास्त्रकिया और बडी बीमारीयों जैसे हृदय रोग, कैंसर वगैरा के मरीजों के लिए ईलाज की सुविधा उप्लब्ध कराने और मुर्दाघर में शव को अधिक समय तक रखने की व्यस्था किया जाएं,
2-शहर में बिना फिलटर पानी सप्लाई किया जा रहा उसे रोककर फिल्टर किया हुआ पानी सप्लाई करें।3-मनपा के अंतर्गत अग्निशामक दल को अत्याधुनिक उपकरण व 25 मजले तक पहुंचने वाली गाड़ी व लम्बी सीडी उपलब्ध कराई जाए।4-शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के लिए खेल के मैदान व गार्डन बनाएं,5-शहर गुटका, कच्ची शराब और हुक्का पार्लर को बंद किया जाए,6•स्वा,बाला साहेब ठाकरे फलॉय ओवर से गिर रहे गंदा पानी रोका जाए,और पानी निकासी के लिए ड्रेनेज लाईन डालने की मांग7- भिवडी शहर में सुरक्षा की दृष्टी से मेन जगहों पर तथा धार्मिक स्थानों पर सी. सी. टी वी स्थापित करें, 8-सफाई का अभाव जगह जगह फैले हुए कचरे और गंदगी को खत्म करने के प्लांनिंग करें,9-राशन कार्ड धारकों को पिछले कई महीनों से राशन उपलब्ध नही हो रहा है, उनको ऑनलाई राशन कार्ड नहीं दिखाई दे रहा है उसे दुरुस्त करके उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाए। इस तरह की मांग को कांग्रेस पार्टी के नेतागण संबन्धित अधिकारियों से मुलाकात की जिसमें नेशनल कांग्रेस पार्टी सदस्य श्रीमती रानी अग्रवाल,श्याम सिंह सोमवंशी ,दिनेश शेट्टी ,शरद पाटिल ,नफीस अंसारी,संजयअग्रवाल ,शकीलअंसारी ,
अहमद सिद्दीकी,रिहाना अंसारी ,अशफाक हाशमी,इश्तियाक खान,सईद मोमिन, अनंता पाटील, मनीष पाटील ,अल्ताफ सिद्दीकी ,समसगीर ,जयंती भाई भंडारी, एजाज रंगरेज ,सैयद हसन, हैदर खान ,बिलाल अंसारी, देवशरण मिश्रा, मन्नान खान ,सुनील सिंह, ज्ञानचंद यादव, नेतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *