
भक्तो द्वारा पुर्व केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री कपिल पाटील का भव्य स्वागत
अब्दुल गनी खान
भिवंडी मानसरोवर वासियो के लिए पिछले 26 वर्षो से नवरात्रोत्सव का आयोजन होता आ रहा हैं जिसमे नौ दिनों तक रास गरबा का आयोजन किया जाता हैं और परिसर के हजारों भक्त गण आकर इसका लुप्त उठाते हैं!

बता दे की मानसरोवर मित्र मंडल, कपिल पाटील फाऊंडेशन,व नाईक फाऊंडेशन द्वारा गरबा रास का यह भव्य आयोजन किया जाता हैं मुख्यतः विठोबा बिल्ला नाईक व उनकी टीम इस आयोजन में अहम् रोल अदा करती हैं। नौरात्र के नौ दिन इस मंडल और गरबे का अवलोकन करने कई मान्यवरो सहित कलाकार भी उपस्थित रहते हैं तो वही गरबा नृत्य का अवलोकन करने पुर्व केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री कपिल पाटील, सुमित पाटिल,संतोष शेट्टी सहित कई मान्यवर उपस्थित थे सभी का स्वागत सम्मान विठोबा बिल्ला नाईक व टीम द्वारा किया गया।और इस गरबा नृत्य में उत्कृष्ट नृत्य करने वाले महिला पुरुष को इनाम देकर सम्मानित किया गया।तो वही अपने भाषण में पूर्व मंत्री कपिल पाटिल ने भी विठोबा नाईक के कार्यों की सराहना की और कहाँ की मानसरोवर का आयोजन सबसे विशेष हैं साथ ही सभी को दशहरा की शुभकामनायें भी दी
