समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रियाज़ आज़मी ने हज़ारों कार्यकर्ताओं, और समर्थकों के साथ किया नामांकन

भिवंडी


अब्दुल गनी खान

महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के आखिरी दिन भिवंडी पश्चिम 136 विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रियाज़ आज़मी ने अपना नामांकन किया.

रियाज़ आज़मी ने अपने नामांकन यात्रा की शुरुआत हजरत दरगाह दीवान शाह बाबा की मज़ार पर चादर  पेश कर पार्टी पदाधिकारियों, हज़ारों कार्यकताओं, समर्थकों के साथ शहर के साहिल होटल, टेलीफोन एक्सचेंज धाममनकर नाका होते हुए नामांकन स्थल मंगल भवन पहुंचे और अपना नामांकन किया. रियाज़ आज़मी की इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल थी जो प्ले बोर्ड हाथों में लेकर नारेबाजी कर रही थीं और जहा जहाँ से ये रैली गुजरी पूरे वहां समाजवादी पार्टी का लाल हरा झंडा दिखाई दे रहा था, समर्थकों की भारी भीड़ ने नामांकन रैली को जीत की रैली में बदल दिया , पार्टी के कार्यकर्ता गगन भेदी नारे लगा रहे थे,

इस मौके पर पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी,भिवंडी पर्यवेक्षण उमैर जलाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व नगर सेवक फराज बहाउददीन बाबा, मुनवर शेख समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *