
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने लघुशंका कर रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर फरार हो जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है राजेश्वरी बिल्डिंग कोंबडपाडा शिवाजी चौक रहने वाले रिक्शा चालक सुनील मदनलाल केसरवानी दीपावली के अवसर पर अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस आ राहा था एक नवंबर की रात एक बजे के दरम्यान रास्ते में लघुशंका लगने पर कल्याण नाका सुंदर बेनी कंपाउंड टोरंट पावर आफीस के पीछे चला गया लघुशंका करने के दौरान पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उस जगह पर लघुशंका करने के लिए एतराज जताते हुए सुनील के साथ मारपीट किया और सुनील को कई जगह पर चोट आइ, सुनील मदनलाल केसरवानी ने मारपीट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है