प्रतापगढ़ -( सुरेश महराज)खजोहरी स्थित जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी धाम पर धाम के महंत भोला महाराज के द्वारा सैकड़ों लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण किया गया,
भोला महाराज ने बताया कि पिछले सताइस वर्षों से जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी धाम पर गरीब, जरूरत मंद को कंबल वितरण किया जाता रहा है,
जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी गरीब, जरूरत मंद की मदद और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, लगभग तीन दशक से भोला महाराज जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी मे सेवा कर रहे हैं,

भोला महाराज ने इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए तीन सरकारी नौकरियों को छोड़ दिया और जब आर्थिक तंगी आड़े आइ तो घर का गहना तक बेंच कर जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी की सेवा में लगा दिया है
आगे भी सेवा जारी जहां लोग इस हर ठंड में घर से निकलने को तैयार नहीं है लेकिन मां भद्रकाली धाम के महंत भोलानाथ के द्वारा लगातार 27 वर्षों से या सेवा अनवरत जारी है इसमें समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई है , कंबल वितरण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ खजोहरी धाम द्वारा की गयी थी, गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर कंबल पाकर खुशी और विश्वास झलक रहा था, लोगों ने बताया कि भोला महाराज लगातार सत्ताइस वर्ष से गरीब, मजदूर और जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं धाम पर पूजा पाठ के साथ साथ समय-समय पर जरूरतमंद की मदद और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम भी होते रहते हैं, जय मां भद्रकाली शक्तिपीठ धाम में भोला महाराज का परिवार भोला महाराज की माता जी का भरपूर आशीर्वाद और भोला महाराज की पत्नी और बच्चों का साथ रहता है, भोला महाराज ने कहा कि धर्म का प्रचार और मानव सेवा को हमने अपना उद्देश्य बना लिया है ईश्वर की कृपा से सभी आयोजन गरीब, मजदूर और जरूरतमंद के हित में धर्म के प्रचार में सकुशल संपन्न हो रहे हैं,

भोला महाराज परिवार ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया,इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मदन सिंह, प्रशांत मिश्रा (सोनू), राजेश सोनी, संदीप सिंह, योगेश तिवारी, वरुण कुमार पांडेय सहित खजोहरी के लोगों के उपस्थित थे