जलगांव रेल हादसे में 16 लोगों की मौत, 20 घायल

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में परधाड़े स्टेशन के पास बुधवार शाम हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इस घटना में 20 लोगों का इलाज जलगांव सिविल अस्पताल में हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों को केवल मुफ्त इलाज की घोषणा की है। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और ग्रामीण मिलकर राहत और बचाव काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय दावोस दौरे पर हैं। वहां से उन्होंने मीडिया को बताया कि जलगांव में हुआ रेल हादसा बहुत दुखदायक है। मैंने जिलाधिकारी से बात की है और मौके पर मंत्री गिरीश महाजन पहुंचे हैं।और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जिलाधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली है,


ज्ञात हो कि बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की तरफ जा रही थी जनरल डब्बा में आग लगाने की अफवाह फैली यात्रियों ने जंजीर खींच कर ट्रेन से कूदने लगे दूसरी पटरी से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से अबतक 16 लोगों की मौत और 20 जख्मीं होने की खबर आ रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *