बीज आपूर्ति 7/12 कोटा के आधार पर “पहले आओ, पहले पाओ”
ठाणे,30(अब्दुल गनी खान) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, पौष्टिक अनाज उप-मिशन (श्रीअन्न) के अंतर्गत प्रमाणित बीज वितरण के अंतर्गत महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन के बारे में लाभार्थियों को सूचित किया गया है।
*लाभार्थी चयन मानदंड*
इस योजना के अंतर्गत प्रमाणित बीजों के वितरण के लिए वित्तीय सहायता प्रति किसान अधिकतम 1 हेक्टेयर तक सीमित है। इस प्रमाणित बीज वितरण सुविधा का लाभ उठाने के लिए महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन करना आवश्यक है। संबंधित संगठन को संबंधित बीज आपूर्ति संगठन के वितरकों के माध्यम से किसानों को 7/12 कोटा के आधार पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रमाणित बीज वितरित करना चाहिए। इसमें 10 लाख रुपए की सरकारी सब्सिडी है। चना बीज के लिए 3,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जाएगा तथा शेष राशि लाभार्थी किसानों को बीज खरीदते समय चुकानी होगी। 10 वर्षों के भीतर अधिसूचित किस्में प्रमाणित बीज वितरण के तहत सब्सिडी के लिए पात्र होंगी। वितरकों को अपने दुकानों के सामने यह चिन्ह लगाना चाहिए कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणित बीज सब्सिडी दरों पर उपलब्ध हैं। संबंधित वितरक को सूचना बोर्ड पर बीज की किस्मवार कीमत, सब्सिडी तथा सब्सिडी काटने के बाद प्रति पैकिंग कीमत प्रदर्शित करनी होगी। संबंधित वितरकों को लाभार्थी किसानों से सब्सिडी रहित मूल्य लेकर किसानों को बीज वितरित करना चाहिए। सब्सिडी काटने के बाद किसानों से वसूली गई राशि कृषि विभाग द्वारा किसी भी स्थिति में वसूल नहीं की जाएगी। किसानों से लाभ का हिस्सा वसूलने की जिम्मेदारी संबंधित आपूर्तिकर्ता संगठनों और वितरकों की होगी।
निर्धारित मात्रा के अनुसार। जाति 12 प्रतिशत, अनु. श्रेणीवार लाभ को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे लाभ का 9 प्रतिशत हिस्सा जनजातीय वर्ग के लिए तथा 79 प्रतिशत हिस्सा सामान्य वर्ग के लिए प्राथमिकता वाले लाभार्थी किसानों तक पहुंचेगा। ठाणे जिले में पौष्टिक अनाज उप-अभियान (श्री अन्ना): नाचनी के अंतर्गत प्रमाणित बीज वितरण घटक के अंतर्गत 130 क्विंटल और 3.90 लाख का लक्ष्य हासिल किया गया है। हालांकि, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रामेश्वर पाचे ने लाभार्थियों से महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन करने की अपील की है।
