विशेष संवाददाता मुंबई
मुंबई। प्रतापगढ़ जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी नजम हसन का मुंबई आगमन पर धारावी क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। “सेवा ही संकल्प” का नारा देने वाले और समाज के असहाय, वंचित तथा शोषित लोगों की आवाज़ बनकर कार्य करने वाले वरिष्ठ समाज सेवक नजम हसन को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।
धारावी के ज़कात होटल से शुरू हुई यह स्वागत जुलूस यात्रा नेशनल होटल, मखदुमिया होटल, बड़ी मस्जिद होते हुए चमड़ा बाज़ार तक निकाली गई। पूरे मार्ग में लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और समाज सेवा में उनके योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में स्वागतकर्ताओं में प्रमुख रूप से मुबीन खान, रिज़वान खान, इज़हार अहमद और फारूख भाई शामिल थे। इसके अलावा नफीस भाई, वसीम भाई, ख़लील भाई, मौलाना मुहम्मद सिराजुद्दीन, हाफिज़ मुहम्मद इमरान, मौलाना सरफराज़ अहमद, हाफिज़ ग़ुलाम जिलानी, अब्दुल्लह फारूकी, डॉ. मुमशाद हुसैन फारूकी, मुशर्रत खान, मोईन भाई, इसरार भाई, डॉ. अज़हरूददीन, हसीब अहमद, मुनव्वर अली, हसरत अली, कदीम अहमद, बाबा खान, मुहम्मद भाई, राक़िब भाई, सेबू भाई, जाने आलम भाई, सलीम भाई, राकेश भाई, शफीक़ भाई, राजू डॉक्टर और बाबा भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में नजम हसन का समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके हौसले को बढ़ाया।

