नॅशनल ह्यूमन राईट्स ॲण्ड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र द्वारा मुक्त मेडिकल कॅम्प संपन्न।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी: 35 वा रस्ता सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत ठाणे पोलीस आयुक्तालय वाहतूक विभाग के तरफ से
भिवंडी वाहतूक पोलीस उप विभाग कल्याण नाका भिवंडी पर नॅशनल ह्यूमन राईट्स ॲण्ड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र द्वारा मुफ्त मेडिकल कॅम्प 22/01/2025 को आयोजन किया गया.

इस कॅम्प में वाहतूक पोलीस के सभी कर्मचारी, रिक्षा चालक व आम नागरिको की मुफ्त में रक्त जांच , दवाईयां ,एक्स-रे , केअर ॲडवाईज. फॉलोअप. किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहाय्यक पोलीस आयुक्त वाहतूक पोलीस विभाग ठाणे आयुक्तालय शरद निवृत्ती ओहोळ और वाहतूक पोलीस उपविभाग भिवंडी के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक सुधाकर खोत, पोलीस सब इन्स्पेक्टर राजेंद्र देंडे,डॉक्टर बुशरा सैयद मैडम टी.बी.इंचार्ज भिवंडी निजामपुर शहर  महानगरपालिका, समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ बाबा सहित सभी मान्यवरों मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन दिए,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा डॉक्टर्स और उनकी टीम को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे PSI राजेंद्र देंडे ने रस्ता सुरक्षा शपथ पत्र पढ़ा और संस्था के अध्यक्ष जब्बार शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया,इस मौके पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों में
इकबाल अहमद सिद्दीकी (उप अध्यक्ष महाराष्ट्र)
इब्राहिम मलबारी (सचिव महाराष्ट्र)झाकिर हुसेन मोमिन उपाध्यक्ष ठाणे जिल्हा) नविद शेख
(जनरल सेक्रेटरी ठाणे जिल्हा)मुजाहिद शेख
अध्यक्ष मेडिकल सेल)मोईन शेख (कार्य अध्यक्ष भिवंडी)अफ्फान खान (उप अध्यक्ष भिवंडी)अयाज अन्सारी (ठाणे जिल्हा)रहीम शेख, उस्मान शेख,सय्यद अली,जावेद खान, सहित भारी संख्या लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *