एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज

प्रतापगढ़ , मान्धाता पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर आज दिनांक 24.01.2025 को एंटीरोमियो टीम द्वारा कोतवाली मान्धाता के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव के मार्गदर्शन में जनपद प्रतापगढ़ मे चलाये गए मिशन शक्ति फेज-05 के तहत एंटीरोमियो स्क्वाड  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता चेक किया गया व महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई

          ज्ञसुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर

1.वूमेन पावर लाइन-1090
2.महिला हेल्पलाइन-181
3.मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076
4.पुलिस आपातकालीन सेवा-112
5.चाइल्ड हेल्पलाइन-1098
6.स्वास्थ्य सेवा-102
7.साइबर अपराध-1930
8.एम्बुलेंस सेवा-108
और थाने का सीयूजी नंबर  9454404118 आदि  के बारे में जानकारी दी गयी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *