भिवंडी – नारपोली पुलिस स्टेशन ने पुर्णागांव के वेयर हाउस में बड़े पैमाने पर अलग-अलग कंपनी के ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ का भंडारण करने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है घोड़बंदर रोड निवासी सदाशिव बाजीराव चिकने द्वारा पुर्णागांव के निखिल वेयर हाउस के अलग-अलग गाले में अलग-अलग कंपनी के ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ का भंडारण किया गया था यह रसायनिक पदार्थ ज्वलनशील है जिससे कभी भी आगजनी की बड़ी घटनाएं हो सकती है और जान-माल का नुक़सान हो सकता है, सदाशिव बाजीराव चिकने के पास इन रसायनिक पदार्थ के भंडारण का न तो कोई परमिशन, लाइसेंस है और न ही आगजनी की घटना होने पर बचाव के कोई ठोस उपाय थे जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन ने सदाशिव बाजीराव चिकने के खिलाफ पोलिस हवलदार रंगनाथ श्रीधर पाटील की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे हैं
