भिवंडी – टोरंट पावर कंपनी के सह व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडेय ने छापेमारी कर कसाई वाड़ा इलाके में दो लाख तैंतीस हजार की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है, शांती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार घर नंबर 66 क , फ्लैट नंबर 407, चौथा मंजिला , कसाई वाड़ा निजामपुरा 2, भिवंडी में रहने वाले मोहम्मद आलम कुरैशी ने मिनी सेक्शन पिल्लर नंबर 1,msp/44/1186 में काले रंग के वायर जोड़कर 3835 युनिट बिजली की चोरी कर दो लाख तैंतीस हजार ए सौ सत्रह रूपए अट्ठासी पैसे की चोरी की, जिसकी शिकायत सहायक व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडेय शांती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं
